फुटपाथ विक्रेताओं को मिलेंगी सुविधाएं, समस्याओं के समाधान का आश्वासन

मुख्य बाजार सड़क किनारे गुरुवार को फुटपाथ विक्रेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 8, 2026 8:45 PM

झाझा . मुख्य बाजार सड़क किनारे गुरुवार को फुटपाथ विक्रेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीटी मैनेजर धनंजय कुमार ने की. इस दौरान फुटपाथ विक्रेताओं ने एक-एक कर अपनी समस्याएं सीटी मैनेजर के समक्ष रखीं. बैठक में फुटपाथ विक्रेता संघ के सचिव भैयालाल माथुरी भी मौजूद रहे. समस्याएं सुनने के बाद सीटी मैनेजर ने फुटपाथ विक्रेताओं को हर संभव समाधान का भरोसा दिया. बैठक में फुटपाथ विक्रेता दुकानदारों के कल्याण से जुड़े कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें विक्रय के लिए उपयुक्त फुटपाथ स्थल का चयन कर स्थायी वेंडिंग जोन बनाने, बाजार समिति का गठन कर वेलफेयर अकाउंट खुलवाने तथा प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि इन सभी बिंदुओं पर ठोस कार्रवाई को लेकर आगामी 29 जनवरी को पुनः बैठक की जायेगी. फुटपाथ विक्रेता संघ के सचिव भैयालाल माथुरी ने कहा कि अविलंब फुटकर दुकानदारों को राहत व लाभ दिलाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं, ताकि अतिक्रमण अभियान के दौरान हटाए गए दुकानदारों को पुनः रोजी-रोजगार का अवसर मिल सके. बैठक में विक्की कुमार, अशोक कुमार शाह, मो परवेज, बंटी तुरी, विकास कुमार माथुरी, नंदकिशोर विश्वकर्मा, फिरोज अंसारी, विक्रम कुमार, मुस्ताक अंसारी, मो. मकसूद, बिच्छू तुरी, रिंकी देवी, आरती देवी, उर्मिला देवी, बंधन देवी, कुसुम देवी, चांदनी देवी, जगदीश तुरी, सुरेश राम, ब्रह्मदेव गोस्वामी सहित दर्जनों फुटपाथ विक्रेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है