पुल निर्माण एजेंसी पर अवैध बालू उपयोग करने का आरोपमामला बरनार नदी पर सोनो चुरहेत के बीच बनने वाले पुल निर्माण से संबंधित

बरनार नदी में सोनो चुरहेत के बीच स्थित काजवे के समानांतर बनने वाले नये आरसीसी पुल के निर्माण में अवैध बालू के उपयोग करने का आरोप लगा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 30, 2025 6:30 PM

सोनो. बरनार नदी में सोनो चुरहेत के बीच स्थित काजवे के समानांतर बनने वाले नये आरसीसी पुल के निर्माण में अवैध बालू के उपयोग करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी पर उपरोक्त आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन सीओ को सौंपा है. ग्रामीणों का आरोप है कि कोलकाता की निर्माण एजेंसी श्रीराम इंटरप्राइजेज स्थानीय चुरहेत घाट से सीधे नदी में खुदाई कर बालू निकाल रही है और उसी का उपयोग निर्माण कार्य में किया जा रहा है जो गलत है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच की मांग की है. चुरहेत गांव के प्रवीण कुमार सिंह, साकिन्द्र सिंह, रामपुकार सिंह, अविनाश कुमार सिंह और सुशील सिंह समेत कई ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे. अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष ने बताया की आवेदन मिला है जिसे कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग माईनिंग को अग्रसारित कर दिया गया है. विदित हो कि बरनार नदी पर बना बेहद महत्वपूर्ण काजवे 2023 में आयी बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बना बेली पुल भी बीते वर्ष क्षतिग्रस्त हो गया था. अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुल निगम की ओर से नया आरसीसी पुल निर्माण किया जाना है. टेंडर के बाद मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने निर्माण का समारोहपूर्वक कार्यारंभ किया. अब निर्माण कार्य में बालू के बिना विभागीय अनुमति के उपयोग का आरोप निर्माण कंपनी पर लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है