भीषण गर्मी के बाद बारिश ने दी राहत, जमुई में मौसम ने बदला मिजाज

लंबे समय से झुलसा देने वाली गर्मी झेल रहे जिले के लोगों को मंगलवार को राहत मिली जब दोपहर बाद छिटपुट बारिश हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 29, 2025 10:14 PM

जमुई. लंबे समय से झुलसा देने वाली गर्मी झेल रहे जिले के लोगों को मंगलवार को राहत मिली जब दोपहर बाद छिटपुट बारिश हुई. मौसम के इस अचानक बदले मिजाज से लोगों ने राहत की सांस ली है. तेज धूप और लू से परेशान जनता को ठंडी फुहारों ने सुकून दिया. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा था. सुबह से ही तपिश लोगों को बेहाल कर रही थी. लेकिन मंगलवार को करीब 3 बजे आसमान में बादल घिरे और फिर हल्की बारिश शुरू हुई. हालांकि बारिश ज्यादा देर नहीं हुई लेकिन मौसम ठंडा हो गया जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली. लगातार चिलचिलाती धूप के कारण घर से निकलना मुश्किल था. लेकिन बारिश के बाद वातावरण ठंडा हो गया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी मौसम का आनंद लेने लगे. शहर के कई इलाकों में बच्चे बारिश में भीगते नजर आए. मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के बाद न सिर्फ मौसम सुहाना हुआ है बल्कि बाजारों में भी रौनक लौट आई है. दुकानदारों ने बताया कि बारिश से पहले दोपहर तक सन्नाटा पसरा था लेकिन बारिश थमते ही लोग खरीदारी के लिए निकलने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है