पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों पर हो कार्रवाई

कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर 28 लोगों की जघन्य हत्या पर प्रखंड के कई नेताओं एवं समाजसेवियों ने रोष व्यक्त करते हुए इसकी घोर निंदा की है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 23, 2025 9:34 PM

चकाई. कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर 28 लोगों की जघन्य हत्या पर प्रखंड के कई नेताओं एवं समाजसेवियों ने रोष व्यक्त करते हुए इसकी घोर निंदा की है. वहीं मोदी सरकार से आग्रह करते हुए इस घटना में शामिल सभी हत्यारों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. भाजपा नेता अंगराज राय, शालीग्राम पांडेय, अमित दुबे, संतु यादव, पवन बरनवाल, लीलो साह, लोजपा नेता प्रसादी पासवान, राजीव पासवान, जदयू नेता बिंदेश्वरी वर्मा, कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव, मनोज उपाध्याय, समाजसेवी डॉ धर्मेंद्र सिन्हा, पंचानंद राय आदि ने इस कायराना हमले की भर्त्सना करते हुए कहा कि ये एक कायराना हरकत है. कश्मीर घूमने गये निर्दोष लोगों को आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर हत्या करना कहीं से भी जायज नही है. वहीं इस हमले में शामिल आतंकवादियों पर एवं इन्हें पनाह देने वाले संगठन पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

पहलगाम हमले में मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

झाझा.

झाझा पब्लिक स्कूल विद्यालय में आतंकवादी हमले में मृत लोगों को विद्यालय निदेशक सुरेंद्र निराला की नेतृत्व में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि दी. उपस्थित लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. निर्देशक, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की. साथ ही केंद्र सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. निदेशक श्री निराला ने बताया कि आतंक फैलाने वाला ही नहीं, उसका समर्थन करने वाला भी उतना ही दोषी है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई नहीं सोच की भी जरूरत है. आतंकवाद के खिलाफ चुप्पी भी एक प्रकार का समर्थन हो सकती है. अब ऐसे लोगों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है