सड़क दुघर्टना में मुंगेर का युवक घायल, भर्ती

जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर बाजार में मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 20, 2025 6:40 PM

जमुई. जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर बाजार में मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर निवासी मनीष कुमार ने बताया कि मैं बाइक पर सवार होकर निजी कार्य से जमुई आया था. जहां से लौटने के दौरान मलयपुर बाजार में एक बड़े वाहन के चकमा देने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और मैं घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है