ऑनलाइन गेम खेलने के लिए लिये कर्ज के दबाव में युवक ने की आत्महत्या

सदर थाना क्षेत्र के सतगामा मोहल्ला में बीते शनिवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 11, 2026 9:25 PM

जमुई . सदर थाना क्षेत्र के सतगामा मोहल्ला में बीते शनिवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान पटना जिले के मोकामा थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 20 निवासी इंद्रदेव प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, अमन कुमार गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. वहीं उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी और वह पैसे लगाकर ऑनलाइन गेम खेलने लगा. इसी दौरान अमन अपने साथी से पैसा लेकर गेम में करीब 98 हजार रुपये हार गया था. साथी उससे लगातार पैसे की मांग करने लगा और उस पर दबाव बनाने लगा था. इसके बाद वह गुजरात से आकर कर जमुई में काम करने लगा था. मृतक के मंझले भाई अमर प्रसाद ने बताया कि पता चला कि अमन ने गेम खेलने के लिए अन्य कई लोगों से भी कर्ज ले रखा था. दबाव बढ़ने पर ही वह गुजरात से भाग आया था. पिछले करीब 15 दिनों से वह सतगामा स्थित एक एमआरएफ टायर दुकान में काम कर रहा था. बकाया रकम को लेकर लगातार फोन कॉल आने से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था.

घर पर पुलिस के पहुंचने से बढ़ा तनाव

परिजनों ने बताया कि बीते शुक्रवार नौ जनवरी को गुजरात का एक युवक मोकामा थाना पहुंचा था और पुलिस के साथ घर आया था. हमलोग पैसे की व्यवस्था में जुटे थे, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अमन को मिल गयी. इसी बात को लेकर वह और अधिक तनाव में आ गया और शनिवार की रात यह आत्मघाती कदम उठा लिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है