profilePicture

सेमेस्टर वन की परीक्षा में शामिल हुए 1208 परीक्षार्थी

मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर आयोजित सेमेस्टर वन प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा सोमवार को डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय विशनपुर में शांतिपूर्व हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:28 PM
an image

चंद्रमंडीह. मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर आयोजित सेमेस्टर वन प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा सोमवार को डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय विशनपुर में शांतिपूर्व हुई. परीक्षा नियंत्रक प्रो महेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि दोनों पाली को मिलाकर कुल 1208 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली में 909 परीक्षार्थी तो वहीं दूसरी पाली में 299 परीक्षार्थी शामिल हुए. दोनों पाली को मिलाकर कुल 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे. उन्होंने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्देश पर सेमेस्टर एक की प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा संचालित हो रही है. इस क्रम में प्रथम पाली में इतिहास विषय में 908 परीक्षार्थी, संगीत विषय की परीक्षा में 1 परीक्षार्थी शामिल हुआ. वहीं दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान विषय में 260 परीक्षार्थी, मनोविज्ञान में 1 परीक्षार्थी, समाज शास्त्र में 36 परीक्षार्थी व संस्कृत विषय में 2 परीक्षार्थी शामिल हुए. डॉ अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज में स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा को सफल बनाने को लेकर महाविद्यालय के संस्थापक डॉ अरविंद कुमार, प्राचार्य प्रो कुमार प्रसून्न रामाकृष्णन, प्रो संजय कुमार पांडेय, प्रो दयानंद कश्यप, प्रो राजेश कुमार, प्रो पिंकू कुमार, प्रो निवास कुमार राय, प्रो प्रवीण कुमार वर्मा, प्रो रानी कुमारी, प्रो निशा कुमारी, प्रो संतोष वर्मा, प्रो राजहंस पांडेय, प्रो सुधीर कुमार वर्मा, प्रो ओमजी, प्रो चंद्रशेखर दास सहित सभी कर्मी लगे हुए थे.

पार्ट वन की परीक्षा में 32 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version