नगर भ्रमण पर निकले श्रीराम-सीता व लक्ष्मण, सुरक्षा में तैनात रहे हनुमान

प्रखंड क्षेत्र के चौहानडीह शिवालय प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ के आठवें दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने भगवान राम, लक्ष्मण, माता जानकी और भगवान हनुमान की मूर्तियों के साथ नगर भ्रमण किया. इस अवसर पर धार्मिक उत्साह और भक्तिभाव से परिपूर्ण झांकी निकाली गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 8, 2025 9:27 PM

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के चौहानडीह शिवालय प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ के आठवें दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने भगवान राम, लक्ष्मण, माता जानकी और भगवान हनुमान की मूर्तियों के साथ नगर भ्रमण किया. इस अवसर पर धार्मिक उत्साह और भक्तिभाव से परिपूर्ण झांकी निकाली गयी. इसमें गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. झांकी चौहानडीह यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर गोपालपुर, खैरा दुर्गा मैदान होते हुए रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक पहुंची. नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु जयघोष करते हुए मूर्तियों के पीछे-पीछे चलते रहे. रामेश्वरनाथ मंदिर में मूर्तियों की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. यज्ञाचार्य पं. दुर्गा दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को यज्ञ का आठवां दिन था. इस दौरान मूर्तियों का जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास एवं वस्त्राधिवास जैसी परंपराएं पूरी की गईं. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति मात्र एक पत्थर की आकृति नहीं रह जाती, बल्कि उसमें ईश्वरीय चेतना का संचार होता है, जिससे वह भगवान के सजीव विग्रह के रूप में पूजी जाती है. प्राण प्रतिष्ठा की विधि वैदिक मंत्रों, अनुष्ठानों और शास्त्रीय विधानों के अनुसार संपन्न की जाती है. इस दौरान गांव की महिलाओं और युवाओं की विशेष सहभागिता रही. भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव से नगर भ्रमण में भाग लिया. आज शुक्रवार को रामचरितमानस नवाह पाठ की पूर्णाहुति के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है