मॉर्निंग वॉक पर निकली पांच महिलाओं को बाइक सवार ने मारी टक्कर, घायल
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग इस्लामनगर बंचलवा पोखर के समीप अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली पांच महिलाओं को अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी.
अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग इस्लामनगर बंचलवा पोखर के समीप अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली पांच महिलाओं को अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पांचों महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायल महिलाओं को अलीगंज पीएचसी लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायल महिला इस्लामनगर गांव के लालपरी देवी पति शंकर चौधरी, आशा देवी पति वीरेंद्र प्रसाद, कौशल्या देवी पति परेमन यादव, प्रियंका कुमारी पति मुकेश साव व सुमित्रा देवी है. इसमें एक महिला लालपरी देवी की हालत गंभीर है. घायल महिला आशा देवी ने बतायी कि हम सभी रोज की तरह मॉर्निंग वॉक से वापस घर लौट रहे थे, तभी बनचलवा पोखर के समीप अलीगंज की ओर से एक अनियंत्रित बाइक ने सामने से ठोकर मारते हुए भाग निकला. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बाइक का नंबर बीआर 46एफ 9419 को लिख लिया है. वहीं घायल महिला के परिजनों ने बाइक मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए चंद्रमंडीह थाने में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
