पंखे से लटक कर विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही छानबीन
गरही थाना क्षेत्र की हरखार पंचायत के कारीटांड़ गांव में मंगलवार एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
खैरा . गरही थाना क्षेत्र की हरखार पंचायत के कारीटांड़ गांव में मंगलवार एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान गांव निवासी पिंटू रविदास की 30 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मंगलवार सुबह परिजनों ने उसे फंदे से लटका हुआ देखा. परिजनों ने बताया कि सुबह काफी देर तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तब लोगों को आशंका हुई और उन्होंने कमरे के अंदर झांकने का प्रयास किया. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को फंदे से निकाला. घटना के बाद मृतका गीत देवी के मायके झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला के मोदी बीघा गांव निवासी माता-पिता जगदीश रविदास एवं सुदामा देवी, चाची चनवा देवी तथा भाई भी कारीटांड़ गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि अभी 3 दिन पहले ही उनकी बेटी अपने पति के साथ मायके आयी थी. इस दौरान सब कुछ ठीक लग रहा था. दो दिन बाद ही वह अपने मायके से ससुराल लौट आयी. इस बीच फोन पर उनकी बातचीत भी हुई थी. जिसमें उसने किसी तरह की परेशानी भी नहीं बतायी थी. मंगलवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पुलिस इस पूरे मामले पर जांच कर रही है. घटना की सूचना पाकर गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को निकाला तथा मामले की सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन भी घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, मामले की जांच को लेकर फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई तरह के साक्ष्य एकत्रित किये हैं. गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि गीता देवी के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी साक्ष्य एकत्रित किया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है. आत्महत्या के पीछे के की वजह क्या है, इसकी छानबीन भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
