तांडव नृत्य संग औखड़ परंपरा की जीवंत प्रस्तुति देख जनसमूह हुए अभिभूत
सिकंदरा प्रखंड के सैकड़ों युवाओं का जत्था शुक्रवार को जिलेबिया मोड़ के लिए रवाना हुआ.
सिकंदरा . श्रावणी मेले में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए सुल्तानगंज से देवघर जल ले जाने वाले डाक बम और कांवरियों की सेवा के लिए युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट के बैनर तले सिकंदरा प्रखंड के सैकड़ों युवाओं का जत्था शुक्रवार को जिलेबिया मोड़ के लिए रवाना हुआ. इस दौरान बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. प्रस्थान से जत्था पूर्व सिकंदरा पुरानी दुर्गा स्थान के समीप स्थित ऐतिहासिक बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. विधायक प्रफुल्ल मांझी एवं सनातन धर्म महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य जयदेव महाराज ने भगवा ध्वज दिखाकर सेवा जत्था को रवाना किया. युवाओं का जत्था डीजे, ढोल-नगाड़ों व जयकारों के साथ सिकंदरा चौक स्थित मां जगदंबा मंदिर में पूजा करने के बाद जिलेबिया मोड़ के लिए कूच किया. इस दौरान उज्जैन से आये कलाकारों की भगवान शिव के औघड़ स्वरूप की झांकी व नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को अभिभूत कर दिया. शिव की जटा से निकलती अग्निज्वाला, गले में लिपटे सर्प, त्रिशूल, डमरू, और तांडव मुद्रा की जीवंत प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभूति प्रदान की. यह झांकी शिवभक्ति और भारतीय संस्कृति की औघड़ परंपरा का जीवंत प्रदर्शन था. युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मंटू भगत ने जानकारी दी कि समिति द्वारा बांका जिला के जिलेबिया मोड़ पर शिविर की स्थापना की गयी है, जहां पूरे श्रावण माह तक डाक बम और कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा प्रदान की जायेगी. इस अवसर पर विधायक प्रफुल्ल मांझी के साथ-साथ भाजपा नेता सुरेंद्र पंडित, प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम राम, ईंटासागर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेश राम, महादेव सिमरिया के मुखिया विनोद यादव, पोहे पंचायत के मुखिया मनोज मंडल, समाजसेवी प्रवीण मिश्रा, संजय स्वर्णकार, नवीन बर्णवाल, राजीव कुमार, मुकेश सिन्हा, सनोज कुमार, रविशंकर पांडेय, मुन्ना केशरी, राजेश पांडेय, कारू ठठेरा, कृष्णा रजक समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
