आतंकियों को खाेज कर कड़ी सजा दे सरकार

नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव गुड्डू यादव, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन वर्मा समेत सभी वार्ड पार्षदों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गये पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 24, 2025 10:01 PM

झाझा . नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव गुड्डू यादव, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन वर्मा समेत सभी वार्ड पार्षदों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गये पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से पहलगाम की घटना को कायरतापूर्ण घटना बताया है. नगर परिषद अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने निहत्थों पर गोली चलाकर हत्या कर दी. ऐसे आतंकियों को कड़ी-से- कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसे आतंकवादियों की खोज कर कड़ी से कड़ा सजा दी जाये. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को पड़ोसी देश ने जन्म दिया. लेकिन वह भूल गये कि प्रत्येक बार आतंकवादियों को भारत की सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस बार की जवाब भी काफी खतरनाक रहेगा. जिसे हमेशा आतंकवादी याद रखेंगे. साथ ही ऐसी घटना करने से पहले सौ बार सोचेंगे. मौके पर वार्ड पार्षद इतु झा, अजय पासवान, विजय राम, रंजन कुमार अकेला, दिनेश रावत, बिट्टू चौरसिया, कृष्णा साह, चुन्नू बरनवाल समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है