98 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में बुधवार को बीडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में बीपीएससी टीआरई 3 के विभिन्न वर्गों में कुल 98 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 14, 2025 9:00 PM

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में बुधवार को बीडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में बीपीएससी टीआरई 3 के विभिन्न वर्गों में कुल 98 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. ज्ञात हो कि बीपीएससी टीआरई 3 में गिद्धौर प्रखंड में कुल 113 शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना है, जिसमें वर्ग कक्षा एक से पांच तक में 27 एवं वर्ग कक्षा छ से आठ में 25, एवं वर्ग कक्षा 09 से 10 में 22 एवं 11 वीं से 12 वीं कक्षा में 23 शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किया है. शेष बचे टीआरई 03 के शिक्षकों को भी अगले दिन नियुक्ति पत्र वीतरित किया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि नव नियुक्त शिक्षक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के उपरांत दिनांक 15 मई से 31 मई तक अपने अलॉटेड विद्यालय में योगदान देंगे. इस नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में लेखापाल रतन आचार्य, शिक्षक दिलीप मंडल, राजीव वर्णवाल, डाटा इंट्री ऑपरेटर सतेंद्र कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है