बिजली बिल जमा करने के नाम पर खाते से निकाल लिये 9. 45 लााख

साइबर थाना में आवेदन देकर करायी प्राथमिकी

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 14, 2025 10:28 PM

जमुई. जिला मुख्यालय के शास्त्री कॉलोनी निवासी गोपाल शरण सिन्हा नामक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने बिजली का बकाया बिल भुगतान करने के नाम पर 9 लाख 45 हजार की ठगी कर ली. इसे लेकर गोपाल शरण सिन्हा ने साइबर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. गोपाल शरण सिन्हा ने बताया कि बीते 31 मई को पहली बार मुझे साइबर अपराधियों का फोन आया. उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल किया और कहा कि मेरा 2 महीना का बिजली बिल बकाया है. इसलिए जल्द आप पैसे जमा करें. जब मैंने ऐसा करने से मना कर दिया, तो उन्होंने कई बार मुझे फोन किया. बाद में मैंने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और वीडियो कॉल भी बंद किया. इस दौरान उन्होंने मेरे मोबाइल पर एक एप्लीकेशन भेजा, जो बिजली विभाग के नाम से बनाया हुआ था. गलती से मैंने उस एप्लीकेशन पर क्लिक किया, जिसके थोड़ी देर के बाद से मेरा सिम कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट ऐप काम नहीं करने लगा. 10 जून को मैंने अपना दूसरा नया सिम रिप्लेस करवाया. जब मैंने बैंक जाकर अपने स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि मेरे खाते से 9 लाख 45 हजार 480 रुपए की निकासी कर ली गई है. उन्होंने साइबर अपराधियों पर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है