छात्रों में राष्ट प्रेम का भाव जाग्रत करने के लिए अभाविप प्रयत्नशील
चकाई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया.
चकाई/चंद्रमंडीह. चकाई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस दौरान सर्वप्रथम नगर अध्यक्ष शैलेंद्र झा ने एबीवीपी का ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सदस्यों द्वारा लयबद्ध तरीके से वंदे मातरम् गीत का गायन किया गया. साथ ही इस दौरान भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयकारे लगाये गये. तत्पश्चात लोगों के बीच मिठाई वितरण किया गया. मौके पर पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष प्रो महेंद्र प्रसाद राय ने कहा कि आज ही के दिन 9 जुलाई 1949 को संघ कार्यकर्ता बलराज मधोक की अगुआई में एबीवीपी की स्थापना हुई थी. तब से यह संगठन लगातार न केवल देश में अपितु विदेश में विद्यार्थियों के हितों के रक्षार्थ कार्य कर रहा है. नगर अध्यक्ष शैलेंद्र झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है. विद्यार्थी परिषद के अनुसार छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है. वहीं नगर मंत्री सौरभ पासवान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं. इसकी स्थापना छात्र हित और छात्रों को उचित दिशा देने के लिए की गयी है. दक्षिण बिहार जनजातीय प्रांत छात्र प्रमुख कृष्ण गोपाल राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् छात्र-छात्राओं में सकारात्मक देश भक्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्र प्रेम का भाव जाग्रत करने के लिए सतत प्रयत्नशील है. इसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसरों में ज्ञान, शील और छात्रों एवं शिक्षकों के बीच परस्पर एकता स्थापित करना है. यह संगठन छात्रों के बीच राष्ट्रीय चेतना की भावना को जगाने और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए काम करने के लिए समर्पित है. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शामिग्राम पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, दीपक ठाकुर, अमित दुबे, संजोग केशरी, सुमन केशरी, दीपक चौधरी, निरंजन कुमार, राकेश गुप्ता, राज कुमार साह, निवास पांडेय, कुन्दन कुमार राय, सूरज कुमार वर्णवाल, मयूरी पांडेय, वर्षा पांडेय, तान्या कुमारी, पल्लवी कुमारी, शोहरत जहां, जूही कुमारी, माधुरी कुमारी, रीना हेंब्रम, सोनाली कुमारी, करिश्मा कुमारी, पायल कुमारी, मीणा हांसदा, पूनम किस्कू, रौनक परवीन, सितारा खातून, जतिन प्रवीण, सुशीला बास्के, मेनका किस्कू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
