पिछले दो सालों से एक ही थाने में जमे 63 पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला
जिले के विभिन्न थानाें में पिछले दो सालों से एक ही जगह पर जमे कुल 63 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.
जमुई. जिले के विभिन्न थानाें में पिछले दो सालों से एक ही जगह पर जमे कुल 63 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने इसे लेकर पत्र जारी किया है तथा सभी पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर अपने नव पदस्थापित थाने में योगदान करने का निर्देश दिया है. जारी पत्र के अनुसार, पुलिस कार्यालय मीडिया सेल में पदस्थापित इंस्पेक्टर अभय कांत चंदा को साइबर थाना भेजा गया है. जमुई थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राशि मलिक को महिला थाना, अभिमन्यु कुमार को चरकापत्थर, प्रेम प्रभात को लछुआड़, रश्मि प्रभात को चिहरा, रूबी कुमारी 2 को गरही तथा स्वाति कुमारी को पुलिस केंद्र जमुई भेजा गया है. यातायात थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को गिद्धौर, जितेंद्र राम को गरही तथा मनोज कुमार 2 को चंद्रदीप थाना भेजा गया है. महिला थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सुष्मिता कुमारी को लक्ष्मीपुर, एससी/एसटी थाना में पदस्थापित राजकुमार रविदास को सिमुलतला थाना भेजा गया है. खैरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार को बिचकोड़वा, नीलम कुमारी को जमुई, मधु कुमारी 2 को सोनो, विद्यारंजन कुमार को चिहरा थाना भेजा गया है. गरही थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार को लछुआड़, हरिहर राय को मोहनपुर, लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित कृष्णा राम को एससी-एसटी थाना, श्रवण कुमार को जिला अभियान इकाई, विवेक कुमार यादव को सिकंदरा तथा प्रभात राय को गिद्धौर थाना भेजा गया है. मलयपुर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह को लछुआड़, धर्मेंद्र कुमार को बरहट, धनंजय कुमार 2 को सोनो, अनूप कुमार को मोहनपुर, रूही फातिमा को झाझा, विपिन चंद्र पालटा चौधरी को लछुआड़ थाना में पदस्थापित किया गया है. बटिया थाना में पदस्थापित परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक निकेश कुमार को जमुई भेजा गया है. झाझा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक निधि कुमारी को खैरा थाना भेजा गया है. बटिया थाना में पदस्थापित लक्ष्मण सिंह को यातायात थाना, सिमुलतला में प्रदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार को चंद्रदीप, इशा श्री को खैरा भेजा गया है. सिकंदरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक क्षैबर राम को झाझा, लक्ष्मी कुमारी को बरहट, रिंकू रजक को जमुई थाना भेजा गया है. चंद्रदीप थाना में पदस्थापित कृष्ण कुमार यादव को झाझा, रितेश कुमार को गिद्धौर, ममता प्रकाश को झाझा थाना भेजा गया है. गिद्धौर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार को महिला थाना, रंजीत कुमार 1 को खैरा थाना, आयुषी को मलयपुर थाना, पंकज कुमार को जमुई थाना भेजा गया है. सोनो थाना में पदस्थापित रूबी कुमारी को जमुई थाना, चकाई थाना में पदस्थापित अखिलेश कुमार को जमुई थाना, लछुआड़ थाना में पदस्थापित दीपक कुमार 2 को चिहरा थाना, शोभा कुमारी को जमुई थाना तथा मंतोष कुमार को बरहट थाना भेजा गया है. महिला थाना में पदस्थापित राकेश पासवान को झाझा थाना, पुलिस केंद्र जमुई में पदस्थापित नंदन कुमार को सिकंदरा थाना, हिंदी शाखा पुलिस कार्यालय जमुई में पदस्थापित ब्यूटी कुमारी को जमुई थाना, सोनो थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मंकेश्वर कुमार विद्यार्थी को बिचकोड़वा, कुमारी पूर्णिमा को बिचकोडवा, चकाई थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक निशि कुमारी को चरकापत्थर, साइबर थाना में पद स्थापित सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार सिंह को बटिया थाना, पुलिस केंद्र जमुई में तैनात सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार को बटिया थाना, चंद्रदीप थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक हरेराम यादव को बटिया थाना, गरही थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक इंद्र भूषण यादव को यातायात थाना, लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सदानंद ठाकुर को गरही थाना, एससी एसटी थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सदानंद कुमार को मलयपुर थाना, झाझा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को महिला थाना तथा डीईसी कार्यालय जमुई में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक राजीव नयन दुबे को खैरा थाना भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
