50 हजार का इनामी अपराधी चंदन पासवान गिरफ्तार

पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी चंदन पासवान को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 4, 2025 9:18 PM

जमुई. पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी चंदन पासवान को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वह नालंदा जिला के नूरसराय थाना अंतर्गत बेलसर गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार चंदन पासवान के खिलाफ जमुई, मलयपुर, सोनो थाना एवं पटना जिले के कोतवाली थाना में संगीन मामले दर्ज हैं. रविवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि चंदन पासवान के जमुई-लखीसराय सीमा क्षेत्र के आसपास होने की सूचना मिली. इसके बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने तीन मई को नगर थाना क्षेत्र से चंदन पासवान को गिरफ्तार कर लिया. चंदन पासवान संगठित गिरोह का सदस्य है. इस गिरोह के लोग रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे के पास यात्रियों को गाड़ी में बिठा सुनसान जगह ले जाकर उनके सामान छीन लेते हैं. एसपी ने बताया कि चंदन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. छापेमारी टीम में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार के अलावा पुअनि. महेश प्रसाद एवं जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थे. इस अवसर पर एसडीपीओ सतीश सुमन भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है