पंचायत उपचुनाव में 36 प्रतिशत मतदान

प्रखंड क्षेत्र की केशवपुर पंचायत में पंचायत उपचुनाव के तहत सरपंच पद को लेकर व जामुखेरेईया पंचायत के वार्ड नंबर 6 में वार्ड सदस्य को लेकर मतदान कराया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 9, 2025 9:13 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र की केशवपुर पंचायत में पंचायत उपचुनाव के तहत सरपंच पद को लेकर व जामुखेरेईया पंचायत के वार्ड नंबर 6 में वार्ड सदस्य को लेकर मतदान कराया गया. मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई. जानकारी देते हुए बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि दोनों पद को लेकर 35. 94 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. मतदान को लेकर तीन सेक्टर बनाया गया था जबकि 48 कर्मी को लगाया गया था. इसके अलावा सभी 14 मतदान केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. उन्होंने बताया कि केशोपुर पंचायत में सरपंच पद को लेकर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद था. जिसमें बेबी देवी, मुकेश कुमार और विनोद दास उम्मीदवार थे. जबकि जामुखेरेईया पंचायत के वार्ड संख्या- 6 में सामान्य महिला सीट पर सुनीता देवी और संजू देवी उम्मीदवार थी. मतगणना आगामी 11 जुलाई को प्रखंड कार्यालय में होगी. बताते चलें कि मतदान को लेकर साइबर डीएसपी राजन कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के साथ कई पदाधिकारी लगातार गश्ती कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है