आइएमए के रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रह

आइएमए भवन के प्रशाल में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर किया आयोजन

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 14, 2025 10:14 PM

जमुई. सदर अस्पताल परिसर स्थित आइएमए भवन के प्रशाल में शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आइएमए के सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का शुभारंभ आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, सचिव डॉ नेहाल, डॉ ललित कुमार सिंह, सीएस डाॅ अमृत किशोर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने बताया कि प्रतिवर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. रक्तदाता दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें और रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके. आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ रंजन ने बताया कि रक्तदाता दिवस हर वर्ष किसी थीम के साथ मनाया जाता है. वर्ष 2025 की थीम रक्त दें, आशा दें, साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान महादान है इसे अवश्य करें. रक्तदान से हम किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचा सकते हैं.

जिलाधिकारी पहुंचे रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी श्री नवीन पहुंचे और रक्तदान किया. जिलाधिकारी ने आईएमए के सदस्यों द्वारा लगाये गये शिविर की सराहना की. उन्होंने बताया कि रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए रक्तदान वरदान साबित होगा. उन्होंने जिलेवासियों से भी रक्तदान करने की अपील की.

ब्लड बैंक को सौंपा जमा रक्त

रक्तदान शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. इसे आइएमए के जिलाध्यक्ष व सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्ल्ड बैंक में जमा करा दिया गया. शिविर में आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, सचिव डॉ नेहाल, डॉ ओम भगत, डॉ सुमन सौरभ, डॉ प्रितम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान किया. मौके पर डॉ विजय श्री, डॉ खुश्बू, डॉ सदफ नेहाल, डॉ अरविंद कुमार, डॉ विशाल आनंद सहित आईएमए के अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है