जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर पर परिवाद दायर

जमुई: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला एवं फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर पर एक स्थानीय अधिवक्ता ने सीजेएम अदालत में परिवाद दायर किया है. स्थानीय अधिवक्ता अविनाश सिंह ने अपने दायर पत्र में लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री का बयान भारतीयता के खिलाफ है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 15, 2017 10:06 PM

जमुई: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला एवं फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर पर एक स्थानीय अधिवक्ता ने सीजेएम अदालत में परिवाद दायर किया है. स्थानीय अधिवक्ता अविनाश सिंह ने अपने दायर पत्र में लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री का बयान भारतीयता के खिलाफ है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पीओके को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया है, वह पूरी तरह से देशद्रोह की श्रेणी में आता है.

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने जिस तरह से इसका समर्थन किया है, वह भी देशद्रोह का ही परिचायक है. इसी को लेकर स्थानीय सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर किया गया है. बताते चलें कि बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था. यह भी कहा था कि भारत चाहे जितनी भी लड़ाई लड़ ले वह पाकिस्तान का हिस्सा है व पाकिस्तान का ही हिस्सा रहेगा.

Next Article

Exit mobile version