Indian Railway: खुशखबरी! 14 जनवरी से सस्ता होगा ट्रेन का सफर, RailOne ऐप से टिकट बुक करने पर रेलवे देगा बड़ा डिस्काउंट

Indian Railway : अब ट्रेन से सफर करना न सिर्फ आसान, बल्कि थोड़ा सस्ता भी होने वाला है. अगर आप रोजमर्रा की यात्रा के लिए जेनरल टिकट लेते हैं, तो यह खबर सीधे आपकी जेब से जुड़ी है.

By Pratyush Prashant | December 31, 2025 2:13 PM

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग की ओर प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित यानी जेनरल टिकट बुक करने पर अब किराये में 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

रेल मंत्रालय के निर्देश पर यह सुविधा 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक छह महीने के लिए लागू रहेगी. इस फैसले से खास तौर पर दैनिक यात्रियों और कम दूरी के यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है.

छह महीने तक लागू रहेगा ऑफर

रेलवे ने इस योजना को लागू करने के लिए सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम यानी CRIS को सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने का निर्देश दिया है. इसका मतलब यह है कि RailOne ऐप पर जेनरल टिकट बुक करते ही छूट अपने आप किराये में जुड़ जाएगी. यह ऑफर सीमित समय के लिए नहीं, बल्कि पूरे छह महीने तक लागू रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री डिजिटल प्लेटफॉर्म अपनाएं.

हर डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी छूट

इस योजना की खास बात यह है कि 3 प्रतिशत का डिस्काउंट सिर्फ आर-वॉलेट तक सीमित नहीं है. यात्री यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे किसी भी डिजिटल भुगतान माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करेंगे, तो उन्हें यह लाभ मिलेगा. यानी भुगतान के तरीके की वजह से कोई भेदभाव नहीं होगा.

नकद लेन-देन कम करने की कोशिश

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटिंग को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल बनाना और नकद लेन-देन को कम करना है. इससे टिकट काउंटरों पर भीड़ घटेगी और यात्रियों का समय बचेगा। साथ ही, डिजिटल रिकॉर्ड होने से पारदर्शिता भी बढ़ेगी.

क्या है RailOne ऐप

RailOne ऐप को रेलवे का ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ कहा जा रहा है. इस एक ही ऐप से यात्री आरक्षित टिकट, जेनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, कोच पोजिशन, भोजन बुकिंग, शिकायत या सुझाव दर्ज करना और पार्सल ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध हैं.

यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और इसका इंटरफेस भी काफी सरल है. डिजिटल इंडिया की दिशा में रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए सुविधा और बचत, दोनों लेकर आया है.

Also Read: Patna News: पटना में बिना सरकारी आदेश के बढ़ गया ऑटो किराया, जानें डीएम का सख्त आदेश