गया में अवैध संबंध बनाने का विरोध करती थी पत्नी, ससुराल वालों ने मौत के घाट उतारा

गया : जिले में एक महिला अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी. इस बात से नाराज पति ने अपनी पत्नी की न सिर्फ गला घोटकर हत्या कर दी. बल्कि परिवार के अन्य लोगों के साथ फरार हो गया. हालांकि मृतका की मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

By Prashant Tiwari | April 2, 2025 7:23 PM

गया, उदय शंकर प्रसाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोहारी गांव में 24 वर्षीय महिला की उसके परिवार वालों ने गला घोटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पति के नाजायज संबंध का विरोध करती थी. इस वजह से अक्सर परिवार में लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. मृतक की पहचान गोपाल मांझी की पत्नी क्रांति देवी के रूप में किया गया.

पति समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज : पुलिस

इधर घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस बुधवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक की मां ने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मृतका की मां दुलारी देवी (पति तेजा मांझी) के लिखित तहरीर पर पति गोपाल मांझी, उसके दो भाई एवं दो भौजाई (कुल पांच) लोगों को नमाजद आरोपित बनाया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मृतका के हैं दो बच्चे

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. जानकारी अनुसार मृतक क्रांति देवी की शादी हिन्दू धर्म अनुसार 2021 में हुई थी. जिससे उसे दो बच्चे भी हुए. इसके बावजूद मृतका के पति गोपाल का घर में रहने वाली भाई के पत्नी से अवैध संबंध था. इसका महिला विरोध करते रहती थी. मंगलवार को भी इसको लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद घर के सभी लोग फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें : Patna Railway Station Net Worth : बिहार का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन है पटना जंक्शन, करोड़ों नहीं अरबों में है मुनाफा

इसे भी पढ़ें : बिहार में वक्फ के पास है इतनी जमीन की बस जाए दूसरा राज्य, अरबों नहीं खरबों में है जमीनों की कीमत