एसएसबी के आधा दर्जन जवान मिले पॉजिटिव

नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल समेत तीन जगहों पर गुरुवार को शिविर आयोजित कर कोरोना की जांच की गयी. सभी शिविर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगाया गया था.

By Prabhat Khabar | September 25, 2020 12:20 AM

नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल समेत तीन जगहों पर गुरुवार को शिविर आयोजित कर कोरोना की जांच की गयी. सभी शिविर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगाया गया था. इसकी जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में आयोजित कोरोना जांच शिविर ओपीडी के समय में आए 70 लोगों का कोरोना जांच हुई. जिसमें नरकटियागंज एसएसबी मुख्यालय से 30 जवानों की जांच की गई. इस जांच में छह एसएसबी जवानों का रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है.

उन्होंने बताया कि मुजौना गांव में आयोजित शिविर में 80 लोगों का जांच की गयी. वहीं अंजुआ गांव स्थित आयोजित शिविर में 70 लोगों का जांच की गयी. प्रबंधक रविशंकर सिंह ने बताया कि सभी आयोजित शिविर में 220 लोगों का जांच रैपिड टेस्टिंग किट से किया गया.

जांच में 6 जवान पाजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि आयोजित शिविर में मेडिकल टीम द्वारा पूरी सुरक्षा बरती गई है. जांच कराने आए लोगों में सतर्कता बरतने को लेकर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराया गया. इस अवसर पर मेडिकल टीम में दीपक कुमार, अली ईमाम, देव प्रकाश, उपेंद्र वर्मा, सुरेश मिश्र, रमेश प्रसाद, सुशील कुमार उपस्थित रहे.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version