गंगा स्नान के दौरान महिला डूबी

बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर घाट पर सोमवार की सुबह अपनी मां और सास के साथ स्नान करने आयी एक महिला नदी में डूब गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बिदपुर थाने की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम महिला की खोजबीन में जुट गयी. महिला की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर सोनार टोला निवासी स्वीटी कुमारी के रूप में की गयी.

By DEEPAK MISHRA | January 5, 2026 10:16 PM

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर घाट पर सोमवार की सुबह अपनी मां और सास के साथ स्नान करने आयी एक महिला नदी में डूब गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बिदपुर थाने की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम महिला की खोजबीन में जुट गयी. महिला की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर सोनार टोला निवासी स्वीटी कुमारी के रूप में की गयी. मृतका के पति विश्वजीत कुमार ने बताया कि स्वीटी सोमवार की अहले सुबह अपनी मां और सास के साथ बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर गंगा घाट पर स्नान करने आयी थी. स्नान करने के दौरान स्वीटी नदी के गहरे पानी में चले जाने से डूब गयी. महिला को नदी में डूबते देख जबतक लोग उसे बचाने की प्रयास करते महिला नदी के गहरे पानी डूब चुकी थी. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. महिला के नदी में डूबने की सूचना मिलने के बाद बिदुपुर थाना के एसआई कौशल कुमार के दल बल के साथ घाट पर पहुंचे. बिदुपुर थाने की पुलिस की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर नदी में डूबी महिला की खोजबीन में जुट गयी. एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक महिला की खोजबीन में जुटी रही , मगर महिला का कुछ भी पता नहीं चला. बिदुपुर सीओ करिश्मा कुमारी ने बताया कि नवानगर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान गंगा नदी में एक महिला के डूबने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच कर महिला के खोजबीन में जुट गयी है. पांच बच्चे कर रहे मां का इंतजार महिला के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही महिला के घर पर कोहराम मच गया. मृतका के पति विश्वजीत कुमार ने बताया कि उनकी शादी को 13 साल पहले हुई थी. स्वीटी पांच छोटे-छोटे बच्चों की मां है. महिला के पति ने बताया कि बच्चे अपनी मां का सुबह से इंतजार कर रहे हैं. उसके नहीं रहने पर इन बच्चों के पालन-पोषण कैसे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है