मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रही उर्दू की तरक्की : प्रो गुलाम गौस

हाजीपुर में एक सभागार में ‘कारवान-ए-उर्दू बिहार’ के बैनर तले शमीम हाजीपुरी और मास्टर शफी आलम की यादगारी समारोह आयोजित किया गया

By KAIF AHMED | September 7, 2025 6:43 PM

हाजीपुर

. हाजीपुर में एक सभागार में ‘कारवान-ए-उर्दू बिहार’ के बैनर तले शमीम हाजीपुरी और मास्टर शफी आलम की यादगारी समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कारवान-ए-उर्दू वैशाली के संयोजक मो आलम अंसारी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत कारी शिबली नोमानी के तिलावत-ए-कुरआन से किया गया. वहीं, कारी शमीम अहमद ने नात शरीफ पढा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य सह जदयू के वरिष्ठ नेता एवं कारवान-ए-उर्दू बिहार के संस्थापक प्रो गुलाम गौस शामिल हुए. इन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मास्टर शफी आलम ने उर्दू के विकास के लिए पूरे शहर में तहरीक चलाया. इस कारण आज वैशाली में उर्दू का काम हो रहा है. शिक्षा और उर्दू के लिए हमेशा प्रयासरत रहे. शमीम हाजीपुरी सोशलिस्ट नेता थे. इन्होंने हमेशा न सिर्फ गरीब, दबे कुचले के न्याय के लिए संघर्ष किए बल्कि उर्दू के लिए भी काम किया. इन्होंने मजलूम के हक और इंसाफ के लिए अखबार और पत्रिकाओं में कलम को तेज किया और इंसाफ दिलाने का काम किया. बिहार में मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे उर्दू की तरक्की हो रही है. सब लोगों को हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ उर्दू भी पढ़ना चाहिए. बिहार में अल्पसंख्यक महिला, दलित महादलित के उत्थान के लिए कई योजना चलाई जा रही है. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता शाहिद जमाल, प्रोफेसर वायजुल हक, मुन्ना मुश्ताक, अशफाक अहमद, अखलाक अहमद, मो कलाम, मो मौलाना इजहारुल हक़, नसर इमाम, डा जाकिर हुसैन, अफरोज आलम, मो मोबीन, शकील खान, सुनील सिंह, कवि आनंद, अमीना खातून, मो सिकंदर, इमरान, शकील समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है