hajipur news. शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं के लिए जिलास्तरीय समाधान शिविर आज
जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतों के लगातार मिलने के बाद डीएम वर्षा सिंह ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पहल की है
हाजीपुर
. जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतों के लगातार मिलने के बाद डीएम वर्षा सिंह ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पहल की है. समाहरणालय सभागार में 27 दिसंबर यानी आज सुबह 11 बजे से जिला स्तरीय शिक्षा विभाग समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं जैसे वेतन, सेवा पुस्तिका, स्थानांतरण, पदस्थापन, प्रोन्नति, पेंशन, अवकाश, मानदेय, अनुकंपा नियुक्ति और अन्य प्रशासनिक विषयों पर सीधे सुनवाई की जाएगी. डीएम स्वयं इस शिविर में उपस्थित रहकर मामलों की समीक्षा और समाधान करेंगी. डीएम ने निर्देश दिया है कि शिक्षा विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारी और कर्मी निर्धारित समय पर शिविर स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि प्राप्त आवेदनों का मौके पर निष्पादन किया जा सके. जिला प्रशासन का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को सुचारु और पारदर्शी बनाना है और इसके लिए शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण आवश्यक है.—अगर चाहें तो मैं इसे **और आकर्षक फ्रंट-पेज न्यूज़ स्टाइल में** छोटे पैराग्राफ **और बुलेट पॉइंट के साथ तैयार कर सकता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
