hajipur news. कम लागत में अधिक मुनाफा देती है मशरूम की खेती

वैशाली में तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

By KAIF AHMED | December 26, 2025 5:46 PM

वैशाली.

प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार से तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं कृषि से जुड़े लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मशरूम उत्पादन कम लागत में अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय है. इन्होंने बताया कि मशरूम की खेती कम जगह में भी की जा सकती है और इससे किसानों की आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है. प्रशिक्षण के दौरान इन्होंने बटन मशरूम, ऑयस्टर मशरूम एवं ढिंगरी मशरूम की खेती की विधि, बीज चयन, तापमान, नमी, स्वच्छता तथा विपणन की जानकारी विस्तार से दी. वहीं, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में मशरूम की बाजार में काफी मांग है, जिससे किसानों को बेहतर मूल्य मिल सकता है. सरकार द्वारा मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ किसान उठा सकते हैं. मौके पर किसान सलाहकार सहित कई कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है