hajipur news. 31 दिसंबर व एक जनवरी को आमलोगों के लिए खुला रहेगा बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्तूप

कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव तथा डीएम ने शुक्रवार को वैशाली बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया

By Abhishek shaswat | December 26, 2025 8:16 PM

हाजीपुर. कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव तथा डीएम ने शुक्रवार को वैशाली बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परिसर में उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. निरीक्षण के क्रम में स्तूप परिसर में लोगों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक स्थलों पर स्पष्ट एवं उपयुक्त दिशा-सूचक पट्ट लगाए जाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही, परिसर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया गया.

सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 15 जनवरी तक सभी सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सीसीटीवी निगरानी हेतु एक कंट्रोल रूम का चयन कर उसमें मॉनिटर स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया. भवन प्रमंडल विभाग को पर्याप्त संख्या में शौचालयों के निर्माण तथा आवश्यक स्थलों पर स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिया गया.

सुरक्षाबलों को ससमय उपस्थित रहने का निर्देश

चाहरदीवारी निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कर उसे विधिवत हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें. परिसर में प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षा बलों को अपने-अपने कार्यस्थलों पर ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इस दौरान बताया गया कि वर्ष के अंत एवं नववर्ष के अवसर पर स्तूप आम दर्शकों के लिए खुला रहेगा, हालांकि, रैलिक के दर्शन की अनुमति नहीं होगी. टिकट व्यवस्था ऑनलाइन ही जारी रहेगी तथा 31 दिसंबर के बाद ऑनलाइन बुकिंग कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है