hajipur news. बालू के अवैध खनन के आरोप में हाजीपुर नप के पार्षद गिरफ्तार

नगर थाने कई आपराधिक मामले थे दर्ज, पुलिस काफी दिनों से का रही थी तलाश

By SHEKHAR SHUKLA | December 26, 2025 7:40 PM

हाजीपुर. नगर थाना पुलिस ने अवैध बालू खनन, मारपीट व फायरिंग मामले में फरार नामजद आरोपित हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड 16 के पार्षद को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव निवासी आरोपित अरुण राय की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी.

नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें अवैध बालू खनन, मारपीट, फायरिंग, पुलिस टीम पर हमला, सरकारी वाहन में तोड़फोड़ सहित अन्य केस शामिल हैं. जून में नगर थाने में दो मामले दर्ज हुए थे. जून में अरुण राय का चालक नगर थाना क्षेत्र में जेसीबी से बालू खनन कर रहा था. जानकारी मिलते ही तत्कालीन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस को देखकर चालक ने हमले के मकसद से जेसीबी तेजी को पुलिस की ओर बढ़ा दिया था. इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए थे. घटना के बाद पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया था.

इसके साथ ही 9 जून 2025 को नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा के समीप मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा निवासी रणधीर राय ने वार्ड पार्षद अरुण राय सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

इन मामलों में भी आरोपित है वार्ड पार्षद अरुण राय

केस संख्या- 01

बताया गया कि बीते जनवरी माह में पुलिस ने लोदीपुर के पास अवैध बालू भरे ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया था. उस मामले में भी अरुण राय का नाम सामने आया था. इस मामले में कांड संख्या 90 /25 दर्ज है.

केस संख्या-02

थाना कांड संख्या 174/25 में नगर थाना की पुलिस ने चौहट्टा के पास अवैध बालू का पासिंग कराते एक बाइक पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, इसमें भी बालू की गाड़ी अरुण राय का बताया गया था. जिसमें पुलिस ने अरुण राय को भी आरोपित बनाया था .

केस संख्या-03

नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा के पास बीते 10 जून को भोज खाकर लौटने के दौरान बालू खनन को लेकर हुए विवाद में तीन युवक घायल हो गया था. उस मामले में भी घायल युवक रंधीर कुमार ने अरुण राय समेत 10 लोगों को नामजद आारोपित किया था. मारपीट के समय आरोपियों ने पीड़ित का बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है