hajipur news. शिविर में 305 पशुओं का किया गया इलाज

सात निश्चय फेज- 2 कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को कुतुबपुर में पशु बांझपन निवारण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

By RAHUL RAY | December 26, 2025 5:25 PM

बिदुपुर. सात निश्चय फेज- 2 कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को कुतुबपुर में पशु बांझपन निवारण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन वार्ड सदस्य नागेश्वर कुमार ने किया. मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मवीर सिंह, डॉ उमेश कुमार, पशु चिकित्सक डॉ रंजू कुमारी ने कुल 305 पशुओं का निशुल्क इलाज किया. इस मौके पर डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक तीन महीने के अंतराल पर कीड़े की दवा, संतुलित आहार और सही समय पर कृत्रिम गर्भाधान आवश्यक है एवं पशुओं के उचित देखभाल से बांझपन को दूर किया जा सकता है. शिविर में कृमि नाशक दवा ,भूख लगने की दवा, मिनरल मिक्सर, डायरिया की दवा, एवं दूध बढ़ाने की दवा का वितरण किया गया. शिविर में परिचारी निकेत कुमार, मैत्री अजीत कुमार, मनजीत कुमार, गोलू कुमार, सुरेश प्रसाद एवं एमवीयू पारा वेट अनोज कुमार उपस्थित थे, जिन्होंने शिविर के संचालन में संपूर्ण सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है