चोरी के सामान सहित दो आरोपित धराये
करताहा पुलिस ने चोरी के एक मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपितों को चोरी के कुल 16 प्रकार के बर्तन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में करताहा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि बीते 16 नवंबर को थाना क्षेत्र के घटरो के रहने वाले अभिषेक कुमार सिंह ने थाने में अज्ञात के खिलाफ अपने घर में चोरी को लेकर मामला दर्ज कराया था.
लालगंज. करताहा पुलिस ने चोरी के एक मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपितों को चोरी के कुल 16 प्रकार के बर्तन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में करताहा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि बीते 16 नवंबर को थाना क्षेत्र के घटरो के रहने वाले अभिषेक कुमार सिंह ने थाने में अज्ञात के खिलाफ अपने घर में चोरी को लेकर मामला दर्ज कराया था. इस मामले में करताहां पुलिस ने शनिवार को दो आरोपितों की गिरफ्तारी किया और उसके निशानदेही पर चिह्नित जगह से एल्युमिनियम का तीन बाल्टी, एक बड़ा छोटा पीतल जैसा बड़गुना, दो पीतल जैसा सूप, दो अल्युमिनियम जैसा डालना, एक पीतल जैसा एवं दो स्टील जैसी बाल्टी, एक पीतल जैसा एवं दो स्टील जैसा गिलास, एक पीतल जैसी कटोरी एवं छह स्टील जैसा कटोरी, एक स्टील जैसा लोहे का कड़ाही बरामद कर लिया. पकड़े गये आरोपितों की पहचान करताहां थाना क्षेत्र के घटारो चतुर्भुज खिरीटोला के रहने वाले सुकेश कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
