hajipur news. नोडल शिक्षक तैयार करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा के तहत सामान्य शिक्षकों का गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

By Abhishek shaswat | September 6, 2025 5:20 PM

हाजीपुर. बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा के तहत सामान्य शिक्षकों का गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक विद्यालय में समावेशी शिक्षा के तहत नोडल शिक्षक को तैयार करने को लेकर जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के तहत प्रथम बैच की शुरुआत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफापुर उर्दू में किया गया, 2 सितंबर से चलने वाले इस गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सेराजुल हक फैजी ने किया. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक विद्यालय में समावेशी शिक्षा के तहत नोडल शिक्षक तैयार करना है, जिससे विद्यालय में समावेशी शिक्षा की अवधारणा को सशक्त बनाया जा सके और समावेशी शिक्षा द्वारा मिलने वाली सुविधा और सहायक उपकरण का लाभ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मिल सके, जिससे वह समाज की मुख्य धारा में जुड़ सके. इस मौके पर शिक्षक के रूप में संजय सिंह एवं प्रशिक्षणार्थी के रूप में चंचल कुमारी, कंचन कुमारी ,नगमा परवीन, जुली कुमारी, मंजू कुमारी, सूरज कुमार, सुनील कुमार, शमसुद्दोजा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है