hajipur news. शराब पीने के दो आरोपित सहित तीन गिरफ्तार

पातेपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से पुलिस ने शराब पीने के दो आरोपितों सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया

By Abhishek shaswat | August 29, 2025 5:37 PM

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से पुलिस ने शराब पीने के दो आरोपितों सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के भगवानपुर कैजु गांव में गणेश पंजियार के पुत्र नरेश पंजियार को बहुआरा चौक स्थित पान की दुकान से रात के ग्यारह बजे शराब पीते गिरफ्तार कर लिया. वहीं, थाना क्षेत्र के खेसराही गांव के रामजी सिंह के पुत्र रामसागर सिंह को पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ लिय. इसके साथ ही अबबकरपुर कोआही गांव के गरभू चौधरी के पुत्र अमित कुमार चौधरी को कोर्ट से आए वारंट पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने तीनों को हाजीपुर कोर्ट भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है