hajipur news. कल खुलेगा जनता के भरोसे का ताला, कौन थामेगा जीत की माला

18 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद, कस्बों से गांव तक बेचैनी बढ़ी, मुख्य मुकाबला जेडीयू के उमेश सिंह कुशवाहा और आरजेडी के इंजीनियर रविंद्र कुमार सिंह के बीच

By Abhishek shaswat | November 12, 2025 6:43 PM

महनार. महनार विधानसभा का आसमान इन दिनों खामोश है, पर जमीन के नीचे सियासी हलचल जारी है. चारों तरफ बस एक ही चर्चा है कि “कल क्या होगा?” शुक्रवार की सुबह ईवीएम की सील खुलते ही तय होगा कि महनार की जनता ने किसे अपने भविष्य की कमान सौंपी है. इस बार 66.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बढ़ा हुआ मतदान बताता है कि मुकाबला इस बार और भी दिलचस्प होने वाला है. महनार में इस बार कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं.

मुख्य मुकाबला जेडीयू के उमेश सिंह कुशवाहा और आरजेडी के इंजीनियर रविंद्र कुमार सिंह के बीच माना जा रहा है, लेकिन अन्य उम्मीदवारों की मौजूदगी से समीकरण कई जगह बदल सकते हैं.

वर्ष 2020 का चुनाव महनार की राजनीति में एक बड़ा मोड़ था. उस वक्त आरजेडी की बीना सिंह ने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को मात देकर सभी को चौंका दिया था. बीना सिंह को 61,721 वोट मिले थे, जबकि कुशवाहा को 53,774 वोट मिले थे. एलजेपी प्रत्याशी रहे इंजीनियर रविंद्र सिंह को भी 31 हजार से अधिक वोट हासिल हुए थे. अब वही रविंद्र सिंह इस बार आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं. ऐसे में चुनावी लड़ाई न केवल दिलचस्प बल्कि प्रतिष्ठा की बन चुकी है. मतगणना शुक्रवार को हाजीपुर में होगी. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं. स्ट्रॉन्ग रूम में रखी ईवीएम की 24 घंटे निगरानी सीसीटीवी कैमरों से हो रही है. प्रत्याशियों के कैंपों में बुधवार दिनभर हलचल रही. कोई बूथवार फीडबैक जुटा रहा था, तो कोई गणना केंद्र की व्यवस्था देखने गया. समर्थक भी फोन और व्हाट्सएप ग्रुप पर लगातार रुझान के अनुमान लगा रहे हैं. गांवों में चाय की दुकानों पर चर्चाओं का दौर धीमा पड़ गया है, लेकिन आंखों में इंतज़ार अब भी साफ झलकता है. शुक्रवार की सुबह जब पहली ईवीएम खुलेगी, तो महनार की राजनीति की नई कहानी शुरू होगी. कौन मुस्कुराएगा, कौन खामोश रहेगा— यह फैसला अब बस कुछ घंटों की दूरी पर है.

महनार विधानसभा के प्रत्याशी

राजद : इंजीनियर रविन्द्र कुमार सिंह

जदयू : उमेश सिंह कुशवाहा

जन सुराज : डॉ. राजेश कुमार

साथी और आपका फैसला पार्टी : मिथिलेश कुमार सिंह

जनशक्ति जनता दल : जय सिंह राठौड़

विकास इंसाफ पार्टी : रवि रंजन कुमार सिंह

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी : अच्युतानंद सिंह

अंबेडकर नेशनल कांग्रेस : योगानंद कुमार सिंह

आम आदमी पार्टी : विपिन कुमार

बहुजन समाज पार्टी : ओम प्रभा कुमारी

निर्दलीय प्रत्याशी : संजय कुमार राय, मिथिलेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, रमेश सहनी, विपिन कुमार, सुबोध सिंह, किरण यादव, शिवेश्वर कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है