hajipur news. दो घरों से 55 हजार नकद, जेवरात व अन्य सामान की चोरी
घटना के समय दोनों घरों के सदस्य कोलकाता में थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने ग्रिल और कमरों के ताले काट दिए
पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के अफजलपुर में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना के समय दोनों घरों के सदस्य कोलकाता में थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने ग्रिल और कमरों के ताले काट दिए. शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने ग्रिल का ताला टूटा देखा और चोरी की जानकारी दी. उपेंद्र सिंह के घर से चोरों ने गोदरेज में रखे जेवरात, एलईडी टीवी, इंडक्शन चूल्हा सहित 55 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. वहीं, बगल में स्थित भोला सिंह के घर से भी कुछ सामान चोरी होने की बात सामने आई है. ग्रामीणों के अनुसार उपेंद्र सिंह इलाज कराने कोलकाता गए हुए थे और घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था. सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. बाद में सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की इस वारदात का उद्भेदन जल्द कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
