hajipur news. सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण, निर्धारित स्थान पर ही ठेला-खोमचा लगाने की हिदायत
जिला प्रशासन के निर्देश पर पिछले पांच दिनों से शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है
हाजीपुर. जिला प्रशासन के निर्देश पर पिछले पांच दिनों से शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को अभियान की शुरुआत गांधी चौक से की गई, जहां सड़क पर लगाए गए ठेला-खोमचा, दुकानों के आगे बढ़ाए गए शेड और अन्य अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. इसके बाद अभियान कचहरी रोड, राजेंद्र चौक, गुदरी बाजार, थाना चौक, मस्जिद चौक, कटरा, चौहट्टा होते हुए नखास चौक तक जारी रहा. टीम ने पूरे सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी.
अतिक्रमण के कारण शहर में रोज लगता है जाम
अतिक्रमण के कारण शहर की प्रमुख सड़कें संकरी होती जा रही थीं, जिससे आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. शहर में जाम की समस्या रोजमर्रा की चुनौती बन चुकी थी. इसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अभियान चलाया, ताकि सड़कें खुली रहें और बाजारों में लोगों को आसानी से चलने-फिरने में दिक्कत न हो.
अभियान के दौरान नगर परिषद के पदाधिकारियों ने ठेला और खोमचा लगाने वालों को समझाया कि वे सड़क किनारे निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाएं. नगर परिषद के डीपीओ मुनेश कुमार ने कहा कि जिन ठेला, खोमचा और दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से सड़क घेरकर अतिक्रमण किया जा रहा है, उन्हें समझाया गया है कि वे अपने तय स्थान पर ही दुकान लगाएं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी सड़क पर अतिक्रमण करता पाया गया तो उसका सामान जब्त किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा.गुदरी बाजार में उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से बातचीत कर समझाया कि वे सड़क पर दुकान न लगाएं और निर्धारित स्थान पर जाएं, ताकि उनका जीवनयापन भी चलता रहे और सड़क पर जाम भी न लगे. लोगों को स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि वे सड़क खाली रखें और सिर्फ किनारे दुकान लगाएं, ताकि यातायात बाधित न हो.
शहर को जाम मुक्त बनाना प्राथमिकता
नगर परिषद के सिटी मैनेजर सूर्य प्रकाश ने कहा कि जैसे ही अभियान बाजारों में पहुंच रहा है, दुकानदारों में अफरा-तफरी मच जा रही है. कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर सामान हटाने में जुट गए, लेकिन फिर भी वे लोग निर्धारित स्थान पर नहीं जा रहे हैं. शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है. लगातार अभियान चलाए जाएंगे, ताकि शहर को सुचारू और व्यवस्थित बनाया जा सके. अभियान के दौरान नगर परिषद के पदाधिकारी, कर्मचारी और पुलिस बल समेत वज्र वाहन भी तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
