hajipur news. बिदुपुर में 11 दिनों से खाली पड़ा है बीइओ का पद

जिले के 16 प्रखंडों में केवल गोरौल, लालगंज, हाजीपुर, चेहराकला, पातेपुर और महनार में बीइओ पदस्थापित हैं

By SHEKHAR SHUKLA | December 12, 2025 6:22 PM

बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे पर स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) के बिना 162 विद्यालयों का संचालन भगवान भरोसे हो रहा है. मालूम हो कि बीते 30 नवंबर को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी विदाई का कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया था. लेकिन उनकी विदाई के बाद से बीईओ का पद खाली है और लगभग 11 दिन बीतने के बावजूद अब तक किसी पदाधिकारी को चार्ज नहीं दिया गया है. बीते मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उपस्थिति से अधिक छात्रों की हाजिरी बनाई गई थी. कई अन्य अनियमितताएँ भी सामने आईं, जो बीईओ की अनुपस्थिति से उत्पन्न दुष्परिणाम को दर्शाती हैं. इसी तरह 11 दिसंबर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकमसुद में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक मामले की जांच की थी, जहाँ बीईओ की अनुपस्थिति स्पष्ट रूप से खल रही थी. इससे यह साफ है कि बिदुपुर के स्कूलों का संचालन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अभाव में अनियंत्रित और स्वच्छंद हो गया है. जिले के 16 प्रखंडों में केवल गोरौल, लालगंज, हाजीपुर, चेहराकला, पातेपुर और महनार में बीइओ पदस्थापित हैं. जबकि सहदेई, देसरी, राघोपुर, राजापाकर, जंदाहा, पटेढ़ी बेलसर, वैशाली, महुआ और भगवानपुर में बीईओ का चार्ज बीडीओ को दिया गया है. वहीं बिदुपुर एकमात्र ऐसा प्रखंड है जहाँ न बीईओ पदस्थापित हैं और न ही बीडीओ को चार्ज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है