hajipur news. साइबर ठगी के शिकार को पुलिस ने वापस कराया 1.18 लाख रुपये

बहुआर गांव निवासी सतीश कुमार के खाते से अपराधियों ने तीन सितंबर 2024 को की थी निकासी

By SHEKHAR SHUKLA | December 12, 2025 7:03 PM

हाजीपुर. साइबर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को साइबर अपराधियों द्वारा ठगी किये गये 01 लाख 17 हजार 756 रुपये वापस पीडित के खाते में वापस दिलाया. इस संबंध में बताया गया है कि राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआर गांव निवासी सतीश कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने तीन सितंबर 2024 को एक लाख 17 हजार 756 रुपये की ठगी कर ली थी, जिसके बाद सतीश कुमार ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया था. साइबर थाना में मामला दर्ज होन के बाद पुलिस ने ठगी की गयी राशि वापस दिलाने के लिए जांच-पड़ताल शुरू की. जिसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सतीश कुमार के खाते में एक लाख 17 हजार 756 रुपये वापस करवाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है