Hajipur News : गंगा किनारे देसी शराब की छह भट्ठियां ध्वस्त

रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने उत्पाद विभाग एवं एएलटीएफ टीम के सहयोग से मंगलवार को जाफराबाद टोंक एवं सुकुमारपुर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी किनारे संचालित छह देसी शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 22, 2025 11:21 PM

राघोपुर

. रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने उत्पाद विभाग एवं एएलटीएफ टीम के सहयोग से मंगलवार को जाफराबाद टोंक एवं सुकुमारपुर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी किनारे संचालित छह देसी शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. विशेष अभियान के दौरान ड्रोन से निगरानी कर करीब 25,400 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया गया. साथ ही शराब निर्माण में उपयोग हो रहे 56 प्लास्टिक ड्रम, 71 टीन ड्रम और अन्य उपकरणों को जब्त कर आग के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह संयुक्त कार्रवाई की गयी. हालांकि मौके से कोई धंधेबाज पकड़ा नहीं गया, लेकिन उनकी पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में एएलटीएफ प्रभारी प्रेम राम, एसआइ धर्मेंद्र कुमार, निरंजन कुमार एवं उत्पाद विभाग की टीम शामिल रही. गौरतलब है कि मार्च माह में भी इसी क्षेत्र में लगभग दो सौ से अधिक देसी शराब भट्ठियां ध्वस्त की गयी थीं और लाखों लीटर कच्चा जावा नष्ट किया गया था. लगातार कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है