hajipur news. गणतंत्र दिवस पर सभी स्कूलों में परेड करेंगे स्काउट-गाइड

शहर के जीए इंटर विद्यालय के सभा कक्ष में हुई महत्वपूर्ण बैठक

हाजीपुर. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह एवं परेड में स्काउट्स एवं गाइड्स की उपस्थिति होगी. परेड में स्काउट-गाइड की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर डीइओ रविंद्र कुमार के निर्देशानुसार जीए इंटर विद्यालय सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला हुई. इसमें जिले के सभी माध्यमिक व उच्च विद्यालय के स्काउट गाइड नोडल शिक्षकों ने भाग लिया. इस संबंध में जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि विद्यालय स्तर पर अधिक से अधिक छात्राओं को स्काउट-गाइड यूनिट में जोड़ने हेतु विद्यालय के नोडल शिक्षक को अधिकृत किया गया. वही यह निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक बच्चों का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित किया जाये.

वर्दी उपलब्ध कराने के लिए डीइओ ने दिया निर्देश

समीक्षा में उजागर हुई कमी समीक्षा बैठक के दौरान यह तथ्य सामने आया कि जिले के कई विद्यालयों में स्काउट एवं गाइड की निर्धारित वर्दी उपलब्ध नहीं है. डीइओ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिन विद्यालयों में स्काउट-गाइड की वर्दी उपलब्ध नहीं है, वहां संबंधित विद्यार्थियों को चिह्नित कर उन्हें स्वयं से वर्दी बनवाने हेतु विद्यालय प्रधान प्रेरित करेंगे. जिन विद्यालयों में यूनिट स्तर पर वर्दी उपलब्ध नहीं है, वहां अविलंब वर्दी क्रय करना सुनिश्चित किया जायेगा. कंपोजिट ग्रांट के अंतर्गत मध्य विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं पर व्यय के पश्चात वर्दी क्रय की अनुमति दी गई है. डीइओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में इसकी संपूर्ण जवाबदेही विद्यालय प्रधान की होगी और उनपर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Abhishek shaswat

Abhishek shaswat is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >