hajipur news. जनता फिर नीतीश कुमार को बनायेगी मुख्यमंत्री : वर्मा

हाजीपुर पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व आइएएस मनीष कुमार वर्मा का रविवार को सर्किट हाउस में जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:16 PM

हाजीपुर. हाजीपुर पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व आइएएस मनीष कुमार वर्मा का रविवार को सर्किट हाउस में जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की सभी आठ विधानसभा सीट पर जीत के लिए अभी से ही कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार ने कड़ी मेहनत कर बिहार को विकसित बिहार बनाया है. मुख्यमंत्री का विकास हर क्षेत्र में दिखता है. एक आम आदमी को जो भी चाहिए चाहे वह सड़क हो, बिजली हो, पानी हो या फिर रहने के लिए पक्का मकान हो मुख्यमंत्री ने इन सब का ख्याल रखा है. हम लोगों के पास ऐसे नेता हैं जो सिर्फ विकास की बात करते हैं. उनके किए गए कार्यों के बदौलत इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता और तेज विकास के लिए डबल इंजन की सरकार को पुनः सत्ता में लायेगी और बिहार का मुख्यमंत्री फिर नीतीश कुमार को बनायेगी. इस दौरान डॉ आसमा परवीन, महेंद्र राम, जदयू के वरिष्ठ नेता अरविंद राय, जिला प्रवक्ता शक्ति किशोर, जिला मीडिया प्रभारी नीरज कुमार, रत्नेश पटेल, अनिल दास, त्रिविक्रम प्रसाद, राजन कुंद्रा, संतोष कानन, संजय कुमार सुमन, मनोज कुमार, राहुल सिन्हा, अवधेश राय, मुन्ना अंसारी, प्रिंस शर्मा, विक्की कुशवाहा, मोनिका सिंह, मदन राय, भीम कुमार, नीतीश पटेल, कुणाल कश्यप, राजू पटेल आदि ने उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है