सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण नियमों की अनदेखी: डीएम
मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. डीएम वर्षा सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमलोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया. जागरूकता रथ 31 जनवरी तक जिले के विभिन्न प्रखंडों, प्रमुख चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देगा.
हाजीपुर. मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. डीएम वर्षा सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमलोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया. जागरूकता रथ 31 जनवरी तक जिले के विभिन्न प्रखंडों, प्रमुख चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देगा. सड़क सुरक्षा माह के तहत 16 जनवरी को समाहरणालय परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में वाहन चालकों की आंखों की जांच की जायेगी तथा जरूरतमंद चालकों को निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे सुरक्षित वाहन परिचालन सुनिश्चित हो सके. सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय की ओर से मंगलवार को रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक सहित विभागीय पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों और कार्यालय स्टाफ ने रक्तदान किया. सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के उपचार में रक्त की अत्यंत आवश्यकता होती है. वर्तमान में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए यह शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा. सड़क सुरक्षा माह के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) एवं राज्य राजमार्ग (एसएच) पर विशेष वाहन जांच अभियान भी चलाया जायेगा. प्रतिदिन अलग-अलग थीम के आधार पर हेलमेट और सीट बेल्ट जांच, ओवर स्पीडिंग, वाहन फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र, प्रेशर हॉर्न एवं मल्टी-ट्यून हॉर्न की जांच की जायेगी. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण नियमों की अनदेखी है. हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करना, ओवरलोडिंग से बचना और यातायात संकेतों का पालन कर हम दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोक सकते हैं. इन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में आम नागरिक पुलिस, एंबुलेंस या डायल 112 को सूचना देकर और घायल व्यक्ति को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दे सकते हैं. ऐसे मददगारों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति-पत्र तथा जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता वैशाली, विशेष कार्य पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी रुचि प्रिया, मोटर यान निरीक्षक राकेश कुमार, रविकांत शर्मा, विकास कुमार शर्मा, प्रिया कुमारी, ईएसआई सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
