ऊर्जा सचिव ने महुआ ग्रिड उपकेंद्र का किया निरीक्षण
प्रभात खबर में छपी खबर का बड़ा असर मंगलवार को हुआ है. मंगलवार के दिन महुआ उपकेंद्र 132/33 केवी ग्रिड का ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कार्यस्थल कुशहर का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा भी किया गया.
महुआ. प्रभात खबर में छपी खबर का बड़ा असर मंगलवार को हुआ है. मंगलवार के दिन महुआ उपकेंद्र 132/33 केवी ग्रिड का ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कार्यस्थल कुशहर का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा भी किया गया. इस दौरान ग्रिड उपकेंद्र के निर्माण कार्य के साथ-साथ इससे संबंधित ट्रांसमिशन लाइनों के कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिया ताकि संपूर्ण परियोजना को निर्धारित समय से पूरा किया जा सके. प्रभात खबर ने आठ जनवरी को टेंडर के छह माह बाद भी कुशहर पावर ग्रिड निर्माण कार्य शुुरू नहीं होने की खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद छह दिन बाद ही विभाग के बड़े अधिकारी ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया. इस परियोजना अन्तर्गत 132/133 केवी ग्रिड उपकेंद्र के निर्माण के साथ-साथ संबंधित संचरण लाइन एवं 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र ताजपुर में 132 केवी के दो अदद लाइन ‘वे’ का निर्माण किया जा रहा है. बताया जाता है कि महुआ में बिजली की गंभीर समस्या को लेकर पूर्व विधायक डॉ मुकेश रौशन द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2024 में महुआ में ग्रिड निर्माण को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिलकर मांगे रखी थी. बीते वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के जिले के महुआ प्रखंड में 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र निर्माण की घोषणा की गयी थी. परियोजना के लिए एजेंसी का चयन कर 15 मई 2025 को कार्य आवंटित किया था. परियोजना की अनुमानित लागत 126.78 करोड़ रुपये है. निरीक्षण के दौरान बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे. कुशहर ग्रिड से इन सब स्टेशनों को मिलेगी बिजली महुआ में कुशहर ने ग्रिड निर्माण कार्य पूरी होने के बाद महुआ, पिरोई, चेहराकला, डभेच्छ, पातेपुर, राजापाकर, गौरौल, ताजपुर बुजुर्ग, मौदहचतुर एवं मोहनपुर धनराज शक्ति उपकेंद्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी. महुआ में 132 केवी पॉवर ग्रिड निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के साथ ही निर्माण कार्य एजेंसी को टेंडर दिए जाने के 6 माह बाद भी कार्य शुरू नहीं किए जाने से संबंधित खबर 8 जनवरी 2026 को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी. खबर छपने के बाद विभाग ने संज्ञान में लेते हुए 13 जनवरी को ऊर्जा विभाग के सचिव ग्रिड निर्माण कार्यस्थल पर पहुंच कर जायजा लिया तथा समीक्षा भी की. इस दौरान निर्माण एजेंसी को अविलंब कार्य शुरू करने का निर्देश देते हुए समय पर पूरा करने को भी कहा प्रभात खबर की खबर पर भी पहल की क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
