बाल विवाह को खत्म करने के लिए सार्थक प्रयास की जरूरत: मंत्री
शहर के बागमली स्थित एक विद्यालय परिसर में जिले के मंत्रियों एवं विधायकों को सम्मानित किया गया. वैशाली क्लब के तत्वावधान में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.सम्मान समारोह में पीएचइडी मंत्री संजय सिंह, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री लखेंद्र कुमार रोशन, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद, लालगंज विधायक संजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू, जिला को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया.
हाजीपुर. शहर के बागमली स्थित एक विद्यालय परिसर में जिले के मंत्रियों एवं विधायकों को सम्मानित किया गया. वैशाली क्लब के तत्वावधान में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. सम्मान समारोह में पीएचइडी मंत्री संजय सिंह, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री लखेंद्र कुमार रोशन, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद, लालगंज विधायक संजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू, जिला को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री संजय सिंह ने कहा कि एक मंच पर वैशाली जिले के विकास के लिए सभी लोग एक साथ खड़े हैं. वैशाली क्लब के द्वारा एक बहुत ही अच्छी पहल है. इन्होंने कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को हम सभी को मिलकर खत्म करना है तथा इस दिशा में सार्थक प्रयास करना है. इस अवसर पर मंत्री लखेंद्र कुमार रोशन ने कहा कि वैशाली क्लब सेवा भाव से काम कर रही है तथा इसे सुदूर ग्रामीण इलाकों तक ले जाने की जरूरत है. इस अवसर पर मंत्री रमा निषाद ने कहा कि वैशाली क्लब एवं रोशनी क्लब के द्वारा कई वर्षों से समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है तथा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस दौरान लालगंज के विधायक संजय सिंह ने कहा कि वैशाली क्लब के तत्वाधान में समाज की अच्छाई के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में सभी मंत्री एवं विधायकों ने बाल विवाह जैसी बुराई को समाज से खत्म करने की दिशा में जोरदार वकालत की. इस अवसर पर जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के डायरेक्टर एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने उपस्थित प्रतिनिधियों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई. क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा स्वागत भाषण किया गया. कार्यक्रम में वैशाली क्लब के डॉ प्रभात कुमार, डॉ रवि प्रकाश, डॉ रंजन, तारकेश्वर गुप्ता, अविनाश कुमार, डॉ एसके मंडल, डॉक्टर एसके विद्यार्थी, डॉ नितेश शुक्ला, कृति प्रकाश आदि द्वारा सभी मंत्रियों एवं विधायकों का स्वागत बुके ,मोमेंटो एवं अंग वस्त्र के साथ किया गया. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, लोजपा नेता अवधेश सिंह, जिला पार्षद मनीष शुक्ला, रोशनी क्लब की अध्यक्ष संगीता गुप्ता, सारिका शुक्ला, डॉ निशा शुक्ला, संगीता प्रभात, डॉ सपना मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
