24 को आयेंगे सीएम नीतीश कुमार, तैयारी हुई तेज

समृद्धि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में संभावित कार्यक्रम 24 जनवरी को तय हुआ है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम महुआ या जंदाहा में या फिर दोनों स्थानों पर आयोजित हो सकता है. ये अभी तय होने की प्रक्रिया में है कि मुख्यमंत्री पहले महुआ जायेंगे या फिर जंदाहा. इसके अलावा एक ही स्थान से समेकित रूप से कार्यक्रम आयोजित हो सकता है. लेकिन, ये तय है कि मुख्यमंत्री की यह समृद्धि यात्रा जिले को समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ायेगी.

By DEEPAK MISHRA | January 13, 2026 10:39 PM

हाजीपुर. समृद्धि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में संभावित कार्यक्रम 24 जनवरी को तय हुआ है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम महुआ या जंदाहा में या फिर दोनों स्थानों पर आयोजित हो सकता है. ये अभी तय होने की प्रक्रिया में है कि मुख्यमंत्री पहले महुआ जायेंगे या फिर जंदाहा. इसके अलावा एक ही स्थान से समेकित रूप से कार्यक्रम आयोजित हो सकता है. लेकिन, ये तय है कि मुख्यमंत्री की यह समृद्धि यात्रा जिले को समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ायेगी. मुख्यमंत्री अपने इस कार्यक्रम के दौरान जिले को महुआ मेडिकल कालेज का लोकार्पण कर एक बड़ी सौगात दे सकते हैं. इसके साथ ही महुआ में डिग्री कालेज के साथ ही कई विकास योजनाओं का पिटारा खुलेगा. महुआ के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जंदाहा और पातेपुर प्रखंड में स्थित बरैला के संबंध में कुछ घोषणा कर सकते हैं. हालांकि पिछले साल ही जनवरी माह में प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बरैला को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर उभारने का वादा किया था. इसी क्रम में यात्रा के तुरंत बाद हुए कैबिनेट की बैठक में लगभग 54 करोड़ रुपये तत्काल इसके लिये खर्च करने की योजना बनी थी. महुआ में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वाया नदी के उड़ाही कार्य का भी निरीक्षण कर सकते हैं. प्रगति यात्रा के क्रम में ही पटेढ़ी बेलसर से गोरौल होते हुए महुआ से आगे तक वाया नदी के उड़ाही की घोषणा की गयी थी. घोषणा के कुछ ही दिनों बाद वाया नदी का उड़ाही कार्य शुरु भी हो गया था. मुख्यमंत्री अपनी इस समृद्धि यात्रा के क्रम में कई नई योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कई कार्य भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री के इस ””””समृद्धि यात्रा”””” के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें प्रगति यात्रा एवं सात निश्चय से संबंधित योजनाओं तथा जिले की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी शामिल होगा. महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन या कार्यारंभ किया जायेगा. मुख्यमंत्री द्वारा जन संवाद का भी कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है. जिलास्तरीय योजनाओं की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा की जायेगी. मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के इस कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसके लिये सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से उनके यहां चल रही विकास योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट मांगी गयी है. इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों का दौरान सीएम के संभावित कार्यक्रम वाले स्थान महुआ एवं जंदाहा में तेज हो गया है. इस क्रम में कुछ दिन पूर्व डीएम वर्षा सिंह भी महुआ पहुंची थी और मेडिकल कालेज के साथ कई स्थानों का निरीक्षण किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है