hajipur news. महनार में शिव बारात पर लाठीचार्ज का आरोप

लाठीचार्ज की शिकायत एसडीओ से की गयी, मामले में एसडीओ ने जांच के लिए टीम का गठन किया है, हालांकि पुलिस लाठीचार्ज से इन्कार कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 11:48 PM

महनार. महाशिवरात्रि पर महनार में निकाली गई शिव बारात में शामिल श्रद्धालुओं ने बुधवार की रात को पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत एसडीओ से की है. मामले में एसडीओ ने जांच के लिए टीम का गठन किया है. हालांकि, पुलिस लाठीचार्ज से इन्कार कर रही है. महनार संगत मंदिर परिषद से शिव बारात निकाली गयी थी. इसकी शुरुआत में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी शामिल हुए थे. बारात जब महनार बाजार पहुंची तो रात लगभग 10 बजे कथित रूप से पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. शोभायात्रा में शामिल लोगों का आरोप है कि बिना किसी कारण के ही पुलिस ने लाठी चार्ज किया. लोगों ने कहा कि शोभायात्रा प्रत्येक वर्ष संगत मंदिर से निकलकर भ्रमण के बाद थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में पहुंचता है, जहां शिव-पार्वती विवाह कार्यक्रम संपन्न होता है, लेकिन इस बार थाना परिसर में स्थित मंदिर पर कोई तैयारी नहीं की गई थी. शोभायात्रा को लेकर प्रशासनिक अनुमति भी ली हुई थी. इसके बावजूद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस घटना में कई लोगों को चोट आई है. युवकों की टोली ने घटना को लेकर एसडीओ से मिलकर आक्रोश मार्च निकालने की अनुमति मांगी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर की जायेगी कार्रवाई : एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है. टीम में अनुमंडल दंडाधिकारी सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. वहीं, महनार थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने लाठीचार्ज की घटना से इनकार किया और कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है