आरोप : प्रसव के दौरान एएनएम के हाथ से गिरने से हुई नवजात की मौत

पातेपुर प्रखंड के बहुआरा स्वास्थ्य उप केंद्र का मामला, बजरंगी सहनी ने थाने में दिया आवेदन

पातेपुर. पातेपुर प्रखंड के बहुआरा स्वास्थ्य उप केंद्र पर प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु एएनएम के हाथ से छुटकर गिरने से मौत का परिजनों ने आरोप आरोप लगाया है. इस संबंध में बहुआरा गांव निवासी बजरंगी सहनी ने थाने में एक आवेदन दिया. जिसमें बजरंगी सहनी ने आरोप लगाया कि बेटी मुस्कान कुमारी को प्रसव के लिए बहुआरा के स्वास्थ्य उप केंद्र भर्ती कराया गया. प्रसव के समय नवजात शिशु को संभालने के दौरान एएनएम से हाथ से गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वही दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्र के तैनात एएनएम स्मृता कुमारी ने बताया कि प्रसव के लिए आई मुस्कान की स्थिति सीरियस होने के कारण उसे रेफर किया जा रहा था ,मगर उसके साथ आये परिजन उसे नहीं ले गये. देर रात को महिला को दर्द होने पर प्रसव कराया गया तो मृत बच्चा निकला था. उस समय उस पेसेंट को उसके घर से साथ आई स्थानीय आशा कार्यकर्ता आशा कुमारी भी मौजूद थी. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र पासवान ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >