hajipur news. घर के पास लटक रहे करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आने से गयी जान

बिदुपुर थाना क्षेत्र की माइल पंचायत स्थित पकड़ी गांव का मामला, प्रियंका के करंट की चपेट में आने की जानकारी मिलते ही उसकी मां दौड़कर वहां पहुंचीं और बचाने का प्रयास करने लगी

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 5:18 PM

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र की माइल पंचायत स्थित पकड़ी गांव में करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकाओं की पहचान अनिल चौधरी की 40 वर्षीया पत्नी संगीता देवी तथा 18 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई. प्रियंका तीन बहनों और दो भाइयों में दूसरे स्थान पर थी और बीए पार्ट-वन की छात्रा थी. अनिल चौधरी के घर के बाहर खड़े पोल से करंट प्रवाहित तार टूट कर लटक रहा था, जिसकी चपेट में प्रियंका आ गयी. यह देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. प्रियंका के करंट की चपेट में आने की जानकारी मिलते ही उसकी मां, जो उस समय खाना बना रही थीं, दौड़कर वहां पहुंचीं और उसे बचाने का प्रयास करने लगी. इसी दौरान संगीता भी करंट की चपेट में आ गयी. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से मां-बेटी को इलाज के लिए बिदुपुर अस्पताल ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. अनिल चौधरी दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है. घटना की सूचना बिदुपुर थाना पुलिस को दी गयी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है