हाजीपुर. देसरी स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निरीक्षण शनिवार को ऊर्जा सचिव ने किया. उन्होंने सुरक्षा, प्रशिक्षण और लोड बैलेंसिंग में सुधार के निर्देश दिये. ऊर्जा सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष‑सह‑प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र में पदाधिकारियों के साथ पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान ऊर्जा सचिव ने विद्युत उपभोक्ताओं के साथ सप्ताह में दो दिन बैठक करने, पावर ट्रांसफाॅर्मरों के बीच सही लोड बैलेंसिंग के साथ आवश्यकता होने पर समानांतर संचालन सुनिश्चित करने, नवनियुक्त लाइनमैन के प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने और फील्ड में कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
