दो मंदिरों से लाखों रुपये के आभूषण और नकद की चोरी

महनार थाना क्षेत्र के लावापुर महनार पंचायत के सलेमपुर वार्ड संख्या दो स्थित काली मंदिर और हनुमान मंदिर के ताले तोड़कर दानपेटी से लगभग 40 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को तब हुई, जब शुक्रवार की सुबह उन्होंने मंदिर का ताला टूटा देखा

By DEEPAK MISHRA | January 9, 2026 10:27 PM

महनार. महनार थाना क्षेत्र के लावापुर महनार पंचायत के सलेमपुर वार्ड संख्या दो स्थित काली मंदिर और हनुमान मंदिर के ताले तोड़कर दानपेटी से लगभग 40 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को तब हुई, जब शुक्रवार की सुबह उन्होंने मंदिर का ताला टूटा देखा. इसके बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और तुरंत महनार थाना को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरी की जांच शुरू कर दी. पंचायत के मुखिया अखिलेश राय ने बताया कि सलेमपुर वार्ड संख्या दो में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में अवस्थित काली और हनुमान मंदिर की दानपेटियां पिछले लगभग दो वर्षों से नहीं खोली गयी थी. इस दौरान इनमें नकदी और बड़ी मात्रा में कीमती आभूषण जमा हो गये थे. मुखिया ने कहा कि इस तरह की आपराधिक वारदात, क्षेत्र में नशे की लत के शिकार युवकों द्वारा अंजाम दी जा रही है. ग्रामीणों ने घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया है. इन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और सभी संभावित सुरागों को खंगाला जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिरों में नियमित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है